This blog is totally dedicated to my love, who never want to leave me, but know one thing that we will bot be lived together, these lines are told by her to me that our love will be immortal but what the things we want in our life is never be completed.....
उस हवा को पाने की कोशिश कभी मत कर,,,
जो तेरे घर की ओर कभी नहीं बह सकती।....
उस तसवीर को बनाने की भी कोशिश तू क्यों करता है,,,
जिनके रंगों की कमी ये दुनिया भी कभी भी पूरी नहीं कर सकती।...
तुझे उस अमरत्व को पाने की क्या जरुरत है,,,,
जिसको इस दुनिया में पाने की एक अल्म्बी होड़ लगी हुई।...
तुझे उन साँसों को महसूस करने की क्या प्यास है,,,,
जन साँसों के बिना भी हम यहाँ जी सकते है।....
उन अनजान राहों से तुमको गुजरने की क्या जरुरत,,,
जिन राहों के बिना भी तुम अपनी मंजिल तक पहुच सकते हो।.....
इस दुनिया में अब हमे रहने की क्या जरुरत है,,,
जब इस दुनिया में हमारे मिलन का कोई वक़्त नहीं।....
मत सोचो हमारे मिलन की कोई भी एक रात,,,
इस जनम में उसको पाने की खुदा ने इस जनम में कोई शय लिखी नहीं।...
मुहब्बत कर लिया है,,तनहा रह भी लेंगे आखरी वक़्त तक,,,
मरने के बाद जन्नत में मिलेंगे,,हाथ थामे हुए तब सबसे कहेंगे,,
की अब अलग कर के देखो,हम एक हो चुके है,,,
तब हम शाबित करेंगे की ये दुनिया हमारे लिए लायक नहीं।......
Love you.....someone,,.....