Abhishek Maurya

Abhishek Maurya

Tuesday, October 25, 2011

Life Rules...

Generally, from nursery to unlimited higher studies, we learned a lot of rules of life but generally we forget them and make new rules. After some time we realized that these rules are the rules which is only made for a prosperous life and we want the our forthcoming generations follow these rules, but the most important thing is that we don't follow these rules in a right manner. So i realized to calculate these rules in my blog. And these rules are :
1- Love your parents,
2- Think before Speaking,
3-Control your mind,
4-Think before doing any thing,
5- Never be greedy,
6- Love your Birthplace and don't forget from where you belong,
7- Greed is your enemy,
8- Do away with Boasting,
9- Don't trust strangers,
10- Trust your intelligence,
11- Be satisfied,
12- Mind is mightier than power,
13- Tit for Tat,
14- Be aware of Enemy,
15- Greed is evil,
16- Use your intelligence,
17- Don't DayDream,
18- Use your brains,
19- Push out bad habits,
20- Never be flattered,
21- Don't imitate others,
22- Choose good companies,
23- Think before believing,
24- Don't fool others,
25- Don't boast,
26- Don't keep bad companies,
27- Judge yourself,
28- Kindness pays everything,
29- Change bad habits,
30- Never believe in enemy,
31- Help yourself,
32- Don't favour the foolish,
33- Be punctual in your life,
34- Think before complaining,
35- Honesty pays everything,
36- Arrange in time,
37- Always be careful of others intentions,
38- Don't laugh on others,
39- Respect parents affection,
40- Don't act with foolishness,
41- Never be self-centered,
42- Act with cleverness,
43- Beware of strangers,
44- Keep trying to help everyone,
45- Be what you are,
46- Don't ask rubbish to anybody,
47- Help the needy,
48- Pay in same coin,
49- Never cheat others,
50- Wisdom is treasure.
These are the some life rules which we have to follow but sometime as we know what is right and what is wrong, but we choose the wrong thing. Now I tell all the stories on different rules in my next blogs....


Sunday, October 16, 2011

kuch kehna chahta huin....

हूँ मैं शांत तो इसका ये मतलब नहीं की मैं कुछ कहना नहीं चाहता,,
हूँ मैं अजनबी तेरे लिए, तो इसका मतलब ये नहीं की मैं तुझसे कुछ कहना नहीं चाहता,,
होके जुदा तू है अब भी मेरे पास कहीं,,रहती है अभी भी हर जगह हर जुस्तुजू में कहीं,,
तो कैसे कह दूँ,, कि तू मेरे जिस्म का एक हिस्सा कभी भी कैसे भी न थी कहीं....

तेरे से कई गिले शिकवे होते रहे ,, हम बड़े प्यार से उनको सुलझाते रहे,,
तो अब क्या दुरिया बनाई है तुने,, कि जिक्र उठता है तो अल्फाज कम हो जाते हैं,,
हम एक दुसरे से इतने दूर क्यों हो जाते हैं,,
वो प्यार कहाँ गया हमारे बिच का,, जिस से किसी को जानबुच के हम कभी कभी जलाया करते थे,,
हसते रहते थे रात भर ,,बाहों में एक दुसरे की ,,एक झलक आँखों का बयां करते थे हम कहीं,,
फिर कहाँ गए वो दिन हमारे साथ के बिताएं पलों के,,
वो रातें वो बातें,,वो हसती कि सुनी राहों के,,
अब नहीं सहा जाता,, हो गया तेरे नाराज होना,,
अब तो बहुत दिन हो दिन हो गए,,लौट के आ जाओ,,
अब तेरे बिन अकेले जिया नहीं जाता,,,

याद है तुझे ,, तू एक बार रोई थी मेरे लिए,,
पागल था तब नहीं समझता था तुम्हे ,,कि तुम कितना ख्याल रखती हो मेरा,,
जबरदस्ती काम करवाती थी,,डॉक्टर से लेकर दवाई तक ,,सब याद भी दिलाती थी,,
आज इतना सब कुछ हो गया,,अकेला हुईं मैं यहाँ पे,,
सुनी राहों में अब कोई लफ्ज सुनाई नहीं देता है,,
अब तो तेरे बिन मेरा मन कहीं भी कभी भी नहीं लगता है,,...

आज मुझे तेरे ख्याल का एहसास आया,,
वो लड़ाइयाँ ,, वो गिले शिकवे में तेरा मनाना याद आयन,,
तो अब क्या हो गया ,,उन रिश्तों में तेरे मेरे बिच में जो होते थे कभी,,

कोई नहीं सायद तुम वो सब कुछ भूल चुकी हो,,
इतने अजनबी हो चुकी हो,,कैसे याद रखोगी वो बीते रिश्तों के नजाकत को,,
सुना है तेरी उस दुनिया में भगवन नाम का भी कोई शक्श होता है,,
सुना है वो चाहने वालों को जल्दी बुला लेता है,,
तुझे इतना क्यों चाह उसने इसकी भी लड़ाई करनी है  उस से,,
अगर हारने से उसको डर लगे,, तो कह देना,,
मुझे भी छह ले,, अपने पास बुला ले,,
मगर न जुदा होने दे तुझे मेरे से कहीं ,,
कैसे रहता हुईं मैं यहाँ अकेले,,कैसे बयां करूँ,,
अल्फाजों कि कमी से किसी से कुछ कह नहीं पता,,
तुझसे कितना प्यार किया,,और कितना करता हूँ,,
बस ये तुझसे आज तक कह नहीं पाया,,,
अब लौट के आ जाओं,,तो बता दूंगा सब कुछ अपने दिल के अरमान,,
कि इस बार जाने नहीं दूंगा तुझको अपने से दूर किसी और के पास....
कि इस बार जाने नहीं दूंगा तुझको अपने से दूर किसी और के पास....