Abhishek Maurya

Abhishek Maurya

Saturday, September 25, 2010

Aapka sath.......

राहें तो खुश्गुमार हो जाती,
अगर आपका साथ हमारे साथ होता,
ये जिंदगी भी थोडा हस लेती,
अगर आपका हाथ हमारे हाथ में होता......

तुम मिलो तो सही,बताएँगे तुमको,
कि क्या जिंदगी होती और क्या हमारा प्यार होता,
सिर्फ ख़ुशी ही मिलती तुमको,ये वादा हमारा होता,
न झलकता तेरी पलकों में एक आंसूं,
अगर साथ आपका हमारे साथ होता.....


तड़पती न तुमभी, न तड़पते भी हमभी,
खुशियाँ ही होती ,सिर्फ खुशियाँ ही होती,
प्यार से ज्यादा कुछ न होता,
ये राहें भी अपने होते,और ये दुनिया भी अपनी होती....
अगर तुम साथ होते,,,
अगर तुम साथ होते.......

(to be continued...in aapka sath.....)

No comments:

Post a Comment