Abhishek Maurya

Abhishek Maurya

Sunday, December 23, 2012

A Silent Soul.....

हूँ मैं शांत मगर,,
इसका ये मतलब नहीं की मेरे पास शब्द नहीं,,

समंदर भी है बड़ा शांत कहीं,,,
मगर इसका ये मतलब नहीं कि उसको तुझे डुबाने का हौसला नहीं,,

हूँ मैं तनहा मगर,,
इसका ये मतलब नहीं कि मैं कोई कमजोर सही,,

नदियाँ भी है तनहा,,
मगर ये याद रख उनके बिना तेरा जीवन का कोई मोल नहीं समाया,,

हूँ मैं अभी फ़सां अपने भ्रव्यजाल में,,
मगर इसका ये अम्त्लब नहीं की मेरा कोई लक्ष्य नहीं,,

हवाएं भी बहकती है बहुत,,
मगर याद रख,,उनके बिना इस धरती का भी जीवन व्यर्थ समाया।।।।


No comments:

Post a Comment