Abhishek Maurya

Abhishek Maurya

Sunday, November 18, 2012

आज रात मुझे ये जरुर सिखला देना part4

this poem is again continued from my one of the creations titled as आज रात मुझे ये जरुर सिखला देना।।।

वो कहती है कि  इन अश्रों को बहाना अब छोड़ दो,,
ये आंसूं चेहरे पे अब अच्छे लगते नहीं ,,
मैंने कहा ये भी मुझको ठीक है,,
मगर मेरे छुपे हुए आंसुओं की कीमत क्या लौटा पाओगी तुम,,
मेरी हँसी के पीछे छुपे हुए राज को क्या बतला पाओगी तुम ,,
बस इस बात को आज मुझे बतला देना,,
आज रात ये मुझको सिखला देना।।।।


वो कहती है कि भूल जाओ सब कुछ जो हमारे बीच में हुआ था,,
मैं अपने घर को चुनती हु ,, तुमको मैं छोडती हु,,
मैंने कहा ये भी मुझको ठीक है,,
मगर बीतें कुछ सालों जो व्रत तुमने मेरे लिए रखे थे,,
उनका क्या मोल था,,क्या ये तुम जान पाओगी ,,
क्या उनका मोल तुम चुका पाओगी ,,
सोलह सोमवार के व्रत जो तुमने शिव के सामने मुझको पाने के लिए रखे थे,,
क्या उस इश्वर से नज़र तुम मिला पाओगी ,,

बस इस बात को आज मुझे बतला देना,,
आज रात ये मुझको सिखला देना।।।।


वो कहती है कि राहों में जो कोई अच्छा मिले,,
उसको तुम अपना लेना,,
मैंने कहा ये भी मुझको ठीक है,,
मगर जो रीति - रिवाजो के बीच हमारा नाता थ,,
क्या उनको तोड़ पाओगी तुम,,
जो सलिखे सिखाये थे मैंने तुमको,,
क्या उनको भूल पाओगी तुम,,
अगर भूल जाओ ,,तो वो सारे तरीके मुझे बतला देना,,
आज रात ये मुझको जरुर  सिखला देना।।।।

loving you till the last breath of my life,,AMEN...








1 comment: