Abhishek Maurya

Abhishek Maurya

Saturday, June 16, 2012

मुलाक़ात दोबारा....

मिलेंगे हम कभी अगर जिंदगी में दोबारा,,
तो फिर वाही साथ की यादें और बात करेंगे,,
शायद फिर हम एक साथ कुछ पल खुश रहेंगे,,
शायद हम फिर कुछ पल खुश रहेंगे....

हमारा पहली मुलाक़ात में कितना एक दुसरे को था चिड़ाना,,
एक दुसरे की बेजत्ति में कितना खुसी को था पाना,,
जब मगर अकेले में होना,,तो एक दुसरे से फिर से माफ़ी मांगना,,
मगर फिर से वाही बात दोहराए जाना,,और फिर से वाही उसी बात पे लड़ जाना,,
शायद वो भी कुछ हसी के पल जिए थे,,,
हमने कितने आचे पल साथ में जिए थे,,,

मिलेंगे हम कभी अगर जिंदगी में दोबारा,,
तो  पहले स्पर्श को याद करेंगे ,,
वो एक दुसरे की की बाहों  में रहना याद करेंगे,,
वो समन्दर की लहरों से साथ में लड़ना याद करेंगे,,
वो घंटो-घंटो  शांत बैठ की गयी बातें याद करेंगे,,
तेरा रोना,मेरा मनाना ,,मेरा रोना ,तेरा मानना,,
उन अश्रो के पलों को फिर से याद करेंगे,,
शायद हम  तब भी एक दुसरे से बहुत करते होंगे,,
शायद हम  तब भी एक दुसरे से बहुत करते होंगे....

मगर एक बात तब भी हम कहेंगे ,,
की हम तेरा  इन्तेजार तब भी करते रहेंगे,,
तब भी हम उतना ही  प्यार उतना ही करेंगे।...

(I still love you,,,i will continuously love you.....)



No comments:

Post a Comment