अब एक अलग सा एहसास है,,
तुझको न पाने के बाद भी,,
तुझको अपने पास रखना का भी अंदाज़ है।
मुझे तुझसे इस दुनिया में अलग कौन कर सकता है,,
कभी साँसों को क्या धडकनों से अलग किया जा सकता है,,
तेरी हर कसक मुझे सुनाई देती है,,
तुझे देखने के लिया अब तो आँखें बंद भी नहीं करनी पड़ती है,,
बस अपना हाथों को एक बार देखता हूँ,,
बस तेरा साथ हर समय महसूस करता हूँ ....
किसी ने मुझसे कहा की बीतें यादों को भूल जाओ,,
किसी के चेहरे के अपनी आँखों के आंसुओं से बहा के भूल जाओ,,
मैं कैसे भुला दूँ वो साड़ी यादें वो मीठीं बातें,,
अब उन्ही के सहारे तो हस लेता हूँ दो पल के जिंदगी की बातें ...
मुझको तो बस अब बहुत अच्छा लगता है,,
तेरे साथ हर समय रहना,,
तुझसे मिल के हस के हर समय को झेलना,,
कोई ख्वाइश अब बाकि नहीं रह जाती है,,
मरने के बाद क्यों हर ख्वाइश पूरी हो जाती है,,,,
मरने के बाद क्यों हर ख्वाइश पूरी हो जाती है।।।।।।।।
तुझको न पाने के बाद भी,,
तुझको अपने पास रखना का भी अंदाज़ है।
मुझे तुझसे इस दुनिया में अलग कौन कर सकता है,,
कभी साँसों को क्या धडकनों से अलग किया जा सकता है,,
तेरी हर कसक मुझे सुनाई देती है,,
तुझे देखने के लिया अब तो आँखें बंद भी नहीं करनी पड़ती है,,
बस अपना हाथों को एक बार देखता हूँ,,
बस तेरा साथ हर समय महसूस करता हूँ ....
किसी ने मुझसे कहा की बीतें यादों को भूल जाओ,,
किसी के चेहरे के अपनी आँखों के आंसुओं से बहा के भूल जाओ,,
मैं कैसे भुला दूँ वो साड़ी यादें वो मीठीं बातें,,
अब उन्ही के सहारे तो हस लेता हूँ दो पल के जिंदगी की बातें ...
मुझको तो बस अब बहुत अच्छा लगता है,,
तेरे साथ हर समय रहना,,
तुझसे मिल के हस के हर समय को झेलना,,
कोई ख्वाइश अब बाकि नहीं रह जाती है,,
मरने के बाद क्यों हर ख्वाइश पूरी हो जाती है,,,,
मरने के बाद क्यों हर ख्वाइश पूरी हो जाती है।।।।।।।।