Thursday, February 28, 2013

मुझे मत करो खफा उतना...

मुझे मत करो खफा उतना,
जिससे की जिंदगी तुमसे खफा हो जाये,,
मैं  एक रंग था तुम्हारी जिंदगी में ऐसा,,
जिसके जाने से तुम्हारी जिंदगी कहीं  बेरंग न हो जाए ...

हवा तब अच्छी  लगती है,,
जब उसमे कोई धीमी सी सुगंध की मुस्कराहट हो,,
अंधी में अक्सर लोग जाना पसंद नहीं करते ....

सूरज जब उगता है,,कितना सुन्दर लगता है,,
अक्सर लोग कड़ी धुप में जाना पसंद नहीं किया करते ....

मुझे मत करो खफा उतना,,
जिससे की जिंदगी तुमसे खफा हो जाये।।।।




No comments:

Post a Comment